उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुकेश मिश्रा हत्याकांड में 11 पुलिसकर्मी निलंबित, ये है वजह

मिर्जापुर के मुकेश हत्याकांड में एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. चलिए जानते हैं आखिर एसपी को यह कदम क्यों उठना पड़ा?

Etv bharat
मिर्जापुर : मुकेश मिश्रा हत्याकांड के मामले में एसपी ने की है बड़ी कार्रवाई 11 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

By

Published : Jun 24, 2022, 5:06 PM IST

मिर्जापुरः मुकेश मिश्रा हत्याकांड में एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इनमें दो पूर्व चौकी इंचार्ज, 6 हेड कांस्टेबल और 3 सिपाही शामिल हैं.

दरअसल, कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलखरिया के पुरा निवासी मुकेश मिश्रा उर्फ गोलू (23) की दुर्गा बाजार में बीती 20 जून की रात को हमलावरों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. देर रात उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया. आरोप है कि 6 माह पहले मृतक पर हुए हमले में गिरफ्तारी न करने और केस में लापरवाही बरतने के कारण ही मुकेश पर हमला हुआ और उसकी मौत हो गई. इसके पीछे पुलिस की लापरवाही सामने आई थी.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने दो पूर्व चौकी इंचार्ज, छह हेड कांस्टेबल और तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया. निलंबित होने वाले पुलिसकर्मियों में उपनिरीक्षक हरिकेश राम आजाद, उपनिरीक्षक संजय कुमार, हेड कांस्टेबल रामाश्रय राव, हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश, हेड कांस्टेबल विनोद गौतम, हेड कांस्टेबल पीयूष कांत यादव, हेड कांस्टेबल दीनानाथ यादव, हेड कांस्टेबल शौकत अली, कांस्टेबल धीरज मिश्रा, कांस्टेबल इन्द्रजीत सोनकर और कांस्टेबल अंकित कुमार शामिल हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details