मिर्जापुर:एंबुलेंस सेवाओं पर ज्यादातर समय पर नहीं पहुंचने के आरोप लगते हैं. फिर भी एंबुलेंस की सेवा से ही लाखों जिंदगियां भी बचाई जाती हैं. मिर्जापुर में 2018 से लेकर 2019 तक में अभी तक 1 लाख 31 हजार 791 मरीजों को अस्पताल पहुंचाया है. 108 और 102 एंबुलेंस के लिए कॉल की बात करें तो 1 लाख 33 हजार 200 बाल कॉल आई है.
मिर्जापुर: वरदान साबित हो रही एंबुलेंस की सेवा, बचाई लाखों जिंदगियां - 108 and 102 ambulance is proving a boon
उत्तर प्रदेश में एंबुलेंस सेवाओं पर अक्सर लेटलतीफी और नहीं पहुंचने के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन इस बीच मिर्जापुर में वर्ष 2018 से लेकर 2019 तक की बात करें तो 1 लाख 31 हजार 791 मरीजों को एंबुलेंस सेवा से अस्पताल पहुंचाया गया है.
वरदान साबित हो रही है.
वरदान साबित हो रही एंबुलेंस सेवा
- जनपद मिर्जापुर में गंभीर मरीजों के लिए एंबुलेंस सेवा वरदान साबित हो रही है.
- सड़क दुर्घटना में ज्यादातर मौतें समय पर उपचार नहीं मिलने के कारण होती हैं.
- उत्तर प्रदेश सरकार ने किसी भी आपात स्थिति में पीड़ित को तुरंत ही चिकित्सा सेवा के लिए 108 एंबुलेंस सेवा दी है.
- इसके लिए 108 और 102 एंबुलेंस सेवा आकस्मिक स्थिति में प्रसूताओं को अस्पताल पहुंचाने की सेवा दे रही हैं.
- बस एक फोन करते ही कुछ मिनटों में 108 और 102 एंबुलेंस सेवा लोगों तक पहुंच जाती है.
- अब 108 एंबुलेंस सेवा दुर्गम पहाड़ी पिछड़े इलाकों के लिए वरदान साबित हो रही है.
- एडवांस लाइफ सपोर्ट सहित कुल 53 एंबुलेंस यह सेवा दे रही हैं.
- 2018 से 2019 तक 1 लाख 31 हजार 791 मरीजों को यह एंबुलेंस अस्पताल पहुंचा चुकी हैं, जिसमें से 1 लाख 33 हजार 200 कॉल आई थी.
इसे भी पढ़ें:-मिर्जापुर: गंगा के जल स्तर बढ़ने से प्रयागराज और मिर्जापुर का रास्ता हुआ बंद
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST