मिर्जापुर: जिले में मंगलवार को कोरोना के 105 नये मरीजों की पुष्टि हुई. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 584 पहुंच गई है. मंगलवार को आए 605 रिपोर्टों में से 105 कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. इसमें से जिला कारागार के 74 बंदी, 4 सिपाही और दो अधिकारी शामिल हैं. सभी बंदियों को अलग बैरकों में रखा गया है.
मिर्जापुर में मिले 105 नये कोरोना मरीज, दो की मौत - मिर्जापुर में कोरोना अपडेट
यूपी के मिर्जापुर में मंगलवार को कोरोना के 105 नये मरीजों की पुष्टि हुई. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 584 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूची के आधार पर जिले में मृतकों की संख्या 12 पहुंच गई है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई बुलेटिन के आधार पर जिले में 232 एक्टिव केस हैं. 313 लोग डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं. जिले में प्रतिदिन अब 1 हजार से अधिक सैंपल लिए जा रहे हैं. साथ ही 1000 से ज्यादा एंटीजेन टेस्ट भी किया जा रहा है. लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन चिंतित है. कोरोना से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार और रविवार को विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को कोरोना से बचाव के लिए उपाय भी बताए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूची के आधार पर जिले में मृतकों की संख्या 12 पहुंच गई है. मंगलवार को भी दो कोरोना मरीजों की मौत हुई.
जिले में अभी तक कूल 18281 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 15442 की रिपोर्ट आ चुकी है. कुल पॉजीटिव मरीजों की संख्या 584 पहुंच चुकी है, जिसमें से 313 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. 232 एक्टिव कैसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है. 12 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. जिले में कुल कंटेन्मेंट जॉन 88 है, जिसमे 42 रूरल और 46 अर्बन है.