मिर्जापुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है. इसके बावजूद कई लोग नहीं मान रहे हैं. इस पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. इसी क्रम में मिर्जापुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. बुधवार को जनपद के विभिन्न थानों में लॉकडाउन के पहले दिन 103 वाहनों को सीज किया गया. इसके साथ ही 321 वाहनों का चालान भी किया गया है. गुरुवार से और ज्यादा सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन कराया जाएगा, घरों से बाहर पाए जाने पर मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा.
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से पूरे भारत में 21 दिन के लॉकडाउन के पहले दिन जनपद में नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. लॉकडाउन के प्रथम दिन पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों को समझाया, लेकिन इसके बाद से फिर पुनरावृति की जाती है, तो ऐसा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने जानकारी दी कि अगर किसी को कोई सहायता चाहिए तो 102, 112, 108 टोल फ्री नंबर पर फोन कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सहायता मांगने वालों को सहायता की जा रही है.