मिर्जापुर:पीएम मोदी की कोरोना से लड़ाई में मदद की अपील पर शहर कोतवाली थाने में अपना गुल्लक लेकर पहुंची दस वर्षीय सुहानी. सुहानी ने गुल्लक में एक वर्ष से साइकिल खरीदने के लिए इकठ्ठे पैसे को कोरोना पीड़ितों के मदद के लिए पीएम केयर फंड में जमा करने के लिए सौंप दिया.
कोरोना की लड़ाई में पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर हर कोई मदद कर रहा है. मिर्जापुर में कक्षा 5 में पढ़ने वाली दस वर्षीय सुहानी गुप्ता ने पीएम के आह्वान पर कोरोना से लड़ाई के लिए मदद की है.
शहर कोतवाली में जब सिटी मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों के साथ लॉकडाउन को लेकर बैठक कर रहे थे. तभी सुहानी अपने पिता के साथ अपना गुल्लक लेकर थाने पहुंची. छोटी सी लड़की को गुल्लक के साथ थाने में देख अधिकारी भी हैरान रह गए. सुहानी ने अधिकारियों को अपना गुल्लक सौंपते हुए इसे कोरोना फंड में पैसे भेजने के लिए दिया.