मिर्जापुरः जिले के अलग-अलग थान क्षेत्रों में ताजिये के दिन दो घटनाएं सामने आईं. मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत ताजिया दफन करके घर लौट रहे 10 लोग बिजली की चपेट में आने से झुलस गए. वहीं चील्ह थाना क्षेत्र में ताजिये ले जाने के दौरान तलवारें चलने से दो पक्षों के 8 लोग घायल हो गए, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
10 लोग झुलसे और दो पक्षो में विवाद. इसे भी पढ़ें-सीतापुर: बिसवां में मुगलकाल से बन रहे ताजिये
दस लोग हाइटेंशन तार की चपेट में आने से झुलसे
जिले के मड़िहान इलाके में मुहर्रम के मौके पर ताजिया कर्बला में दफन कर लौटते समय दस लोग हाइटेंशन तार की चपेट में आने से झुलस गए. लोगों के हाथ से लोहे का एंगल 33 हजार बोल्टेज की हाइटेंशन तार में छू गया, जिसकी वजह से दस लोग बिजली की चपेट में आ गए.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी पीड़ितों को मड़िहान स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने की वजह से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. सूचना मिलते ही डीएम और एसपी भी पीड़ितों का हाल-चाल लेने सीएचसी पहुंचे. जिलाधिकारी का कहना है कि सभी खतरे के बाहर हैं.
दो पक्षों में विवाद
दूसरी घटना जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव की है. जहां ताजिया को लेकर चली तलवारों से दो पक्षों से 8 लोग घायल हो गए. बताया गया कि पुलिस अभिरक्षा में 6 ताजिया एक साथ मझिगवा गांव से चला. सैकड़ों हाथों मे तलवार, धारदार हथियार और लाठीया थी. ताजिया को लेकर वाद विवाद शुरू हो गया और दो पक्षो में तलवार चलने लगी, जिसमें 8 लोग घायल हो गए. पुलिस ने सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने दो की हालत गम्भीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.