उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिनी बस और ट्रक में हुई भीषण टक्कर, विंध्याचल से दर्शन कर लौट रहे गुजरात के 10 श्रद्धालु घायल - विंध्याचल में गुजरात के श्रद्धालु हुए घायल

यूपी के मिर्जापुर में सड़क हादसा (Road accident in Mirzapur) हो गया. इस हादसे में मिनी बस में सवार गुजरात के 10 श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 7:46 PM IST

मिर्ज़ापुर: विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के सर्रोई गांव के पास बृहस्पतिवार के शाम को उस समय चीख पुकार मच गई. जब दर्शनार्थियों से भरी मिनी बस को ट्रकने पीछे से टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मिनी बस में सवार 10 श्रद्धालु घायल हो गए. सूचना मिलते ही विंध्याचल पुलिस मौके पहुंचकर सभी घायलों को अपनी गाड़ी से विजयपुर सर्रोई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया.

बताया जा रहा है घायल सभी श्रद्धालु गुजरात के बडौदा जिले के रहने वाले हैं. यह सभी मिनी बस में सवार को अयोध्या, वाराणसी में काशी विश्वनाथ का दर्शन कर मां विंध्यवासिनी का दर्शन मिर्जापुर के विंध्याचल पहुंचे थे. मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के बाद सभी प्रयागराज जा रहे थे. इस दौरान विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के सर्रोई गांव के पास ट्रक के सामने अचानक बाइक सवार आ गया. इस पर ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. जिसके कारण पीछे से आ रही श्रद्धालुओं की बस की टक्कर हो गई.

विंध्याचल थाना प्रभारी दयाशंकर ओझा ने बताया कि गुजरात से 26 नवंबर को श्रद्धालु लखनऊ आए थे. इसके बाद अयोध्या, वाराणसी और मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर प्रयागराज जा रहे थे. इसी दौरान सर्रोई गांव के पास श्रद्धालुओं की बस को ट्रक ने टक्कर मार दी. जानकारी मिलने पर सरकारी गाड़ी से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को निजी गाड़ी से प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया है, सभी की हालत ठीक है.

इसे भी पढ़ें-हमीरपुर में ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, दारोगा की मौत: कानपुर में रहता है परिवार, बेटी भी पुलिस में

इसे भी पढ़ें-मथुरा-आगरा में भीषण सड़क हादसे, 3 दोस्तों समेत 7 बारातियों की दर्दनाक मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details