मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को अनुपूरक बजट पेश किया है. सरकार के तीसरे अनुपूरक बजट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए खास जगह दी गई है. वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश करते हुए बताया कि 10 करोड़ विंध्याचल पर्यटन को दिया जाएगा. विंध्याचल धाम को 10 करोड़ मिलने से मिर्जापुर के लोगों में खुशी है. लिहाजा लोगों के कहना है कि योगी सरकार पर्यटन के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है. योगी सरकार का यह बजट स्वागत योग्य है.
विंध्याचल को 10 करोड़ मिलने पर क्या बोले लोग-
- योगी सरकार के तीसरे अनुपूरक बजट में पर्यटन को तरजीह दिए जाने पर मिर्जापुर के लोगों में खुशी है.
- मिर्जापुर के लोग इस बजट को एक सराहनीय बजट कह रहे हैं.
- मिर्जापुर के विंध्याचल धाम को 10 करोड़ रुपये मिलने से लोगों का कहना है इससे जिले का विकास होगा.
- विंध्याचल में पर्यटक ज्यादा आएंगे, जिससे मिर्जापुर का ही फायदा होगा.