उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: कार्ड धारकोंं को 5 किलो चावल के साथ मिलेगा एक किलो चना - प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कार्ड धारकों को निशुल्क 5 किलो चावल के साथ एक किलो चना दिया जाएगा. जिले में इसकी तैयारी कर ली गई है.

Card holders will get free ration
कार्ड धारकों को मुफ्त मिलेगा राशन

By

Published : May 11, 2020, 1:32 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: कोरोना के चलते गरीब के घर में राशन की कमी न हो इसके लिए जिले में एक पहल की गई है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अब चार लाख 55 हजार गरीब परिवारों को निशुल्क चावल के साथ 1 किलो चना भी मिलेगा. 15 मई से 25 मई तक अंत्योदय और पात्र गृहस्थी के सभी लाभार्थियों को निशुल्क वितरण किया जाएगा. चने का उठान हो चुका है और राशन की दुकानों पर पहुंचाया जा रहा है.

निशुल्क मुहैया कराया जाएगा राशन
कोरोना को देखते हुए सरकार 3 महीने से गरीब परिवारों को निशुल्क अनाज मुहैया करा रही है. मई महीने में 5 किलो चावल के साथ 1 किलो चना भी सभी पात्र लाभार्थियों को निशुल्क देने की बात कही जा रही है. जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सभी अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को निशुल्क 1 किलो चना प्रति कार्ड वितरण होगा. इसके लिए शासन से जिले में 453.988 मीट्रिक टन चना आवंटन किया गया है.

15 मई से शुरू होगा वितरण
यह राशन 15 मई से 25 मई के मध्य वितरित किया जाएगा. सभी अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को अपने कार्ड पर 5 किलो प्रति यूनिट चावल के साथ 1 किलो प्रति कार्ड चना कोटेदार से निशुल्क मिलेगा. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जनपद में चार लाख 55 हजार कार्ड धारक हैं.

जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चंद का कहना है कि सभी पात्र लाभार्थियों को 5 किलो चावल के साथ 1 किलो चना मुफ्त दिया जाएगा. सारी तैयारियां कर ली गई है. 15 मई से 25 मई के मध्य वितरण होगा. पिछले महीने भी सरकार ने 5 किलो चावल मुफ्त दिया था. उस समय भी चर्चा थी कि 1 किलो दाल मिलेगी, लेकिन नहीं मिल पाई थी. इस बार 1 किलो चना दिया जा रहा है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details