मिर्जापुर: जिले में सरकारी जमीन पर कब्जा करने के मामले में एसडीएम ने कार्रवाई की है. दरअसल एस एन फ्लैग्स फाउंडेशन पर एक करोड़ 15 लाख का जुर्माना अदा न करने पर एसडीएम ने कुर्की का नोटिस जारी किया है. यह आश्रम प्रेम रावत का है, जिन्हें लोग हेलीकॉप्टर बाबा के नाम से जानते हैं.
मिर्जापुर: एस एन फ्लैग्स फाउंडेशन को SDM ने जारी किया कुर्की का नोटिस - एसएन फ्लैग्स फाउंडेशन
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एसडीएम ने एस एन फ्लैग्स फाउंडेशन पर एक करोड़ 15 लाख का जुर्माना अदा न करने पर कुर्की का नोटिस जारी किया है. दरअसल, एसडीएम ने जांच के बाद एक करोड़ 15 लाख का जुर्माना लगाया था.
एसडीएम ने जारी किया कुर्की का नोटिस.
एक करोड़ 15 लाख का लगा था जुर्माना
- जिले के सिकटही गांव में स्थित सैकड़ों बीघा सरकारी बंजर भूमि पर अनधिकृत रूप से कब्जा करके आश्रम बनाया गया है.
- जांच के बाद आश्रम के खिलाफ बेदखली की कार्रवाई की गई.
- एसडीएम ने जांच के बाद एक करोड़ 15 लाख का जुर्माना लगाया था.
- इसके बावजूद अब तक जुर्माना राशि नहीं चुकाई गई.
- एसडीएम ने आश्रम को कुर्की की नोटिस भेजा है.
- एक महीने के अंदर जुर्माना राशि अदा न करने पर आश्रम की चल-अचल संपत्ति की जब्त कर ली जाएगी.
- एडीएम ने बताया कि इस मामले में कुर्की का नोटिस जारी किया गया है.