मिर्जापुर : यूपी में 90 हजार से ज्यादा होमगार्ड्स हैं. राज्य सरकार के प्रस्तावित फैसले के कारण अब 25 हजार होमगार्ड्स की नौकरी पर तलवार लटकी है. क्योंकि योगी सरकार ने गृह विभाग पुलिस थानों और ट्रैफिक सिग्नल से इनकी तैनाती खत्म करने का एलान कर दिया है. सरकार के इस रवैये से होमगार्डों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
वहीं रोजी रोटी का सहारा छिन जाने से जिला मुख्यालय पर पहुंचे होमगार्डों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर ड्यूटी देने की मांग की है. इनका आरोप है कि जिले में 590 जवानों को ड्यूटी न देकर उन्हें बेरोजगारों की श्रेणी में खड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है.
होमगार्डों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन. होमगार्डों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
- ट्रैफिक सिग्नल और पुलिस स्टेशनों में तैनात किए गए होमगार्ड्स को उनके कर्तव्यों से मुक्त कर दिया जाएगा.
- सरकार के इस रवैये से होमगार्डों के सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है.
- जिला मुख्यालय पर पहुंचे होमगार्डों ने सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन कर ड्यूटी देने की मांग की.
- आरोप है कि जिले में 590 जवानों को ड्यूटी न देकर उन्हें बेरोजगारों की श्रेणी में खड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है.
- होमगार्डों ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र जिला प्रशासन को सौंप कर ड्यूटी देने की मांग की .
- होमगार्डों का आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि होमगार्डों को भी पुलिस के बराबर न्यूनतम वेतन दिया जाए, लेकिन उनके वेतन में कटौती की जा रही है.
होम गार्डो ने ड्यूटी दिए जाने की मांग को लेकर एक पत्र सौंपा है, जिसे मुख्यमंत्री को भेज दिया जाएगा
यूपी सिंह, अपर जिलाधिकारी