उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालु कर सकेंगे मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन - मां विन्ध्यवासिनी

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में मां विन्ध्यवासिनी धाम में 29 सितम्बर से शारदीय नवरात्र का मेला प्रारम्भ हो रहा है. मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए हजारों की संख्या में पुलिस बल मेला क्षेत्र में तैनात रहेंगे.

मां विन्ध्यवासिनी

By

Published : Sep 28, 2019, 7:26 PM IST

मिर्जापुर: विश्व प्रसिध्द मां विन्ध्यवासिनी धाम में 29 सितम्बर से शारदीय नवरात्र का मेला प्रारम्भ हो रहा है. जनपद में मेले को लेकर पुलिस अधीक्षक गम्भीर हैं. अधिकारी मेला क्षेत्र मे जाकर जायजा ले रहे हैं. गर्भगृह परिसर को तीन जोन में बांटा गया है. मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए हजारों पुलिस बल लगाए गए हैं.

कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालु कर सकेंगे मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन.

कड़ी सुरक्षा के बीच मां के दर्शन -

  • 29 सितम्बर से शारदीय नवरात्र प्रारम्भ हो रहा है.
  • जनपद में मां विन्धयवासिनी के धाम पर नवरात्र का मेला लगता है.
  • जिसको सकुशल कराने के लिए पुलिस प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है.
  • पूरे मेले को 8 जोन और 18 सेक्टर में बांटा गया है और मेले में सीसीटीवी लगाए गए हैं.
  • विंध्याचल गलियों पर साफ-सफाई और प्रकाश के साथ घाटों पर महिलाओं के लिए स्नान की भी व्यवस्था की गई है.
  • यहां पर करीब दस लाख लोग नवरात्र में मां का दर्शन-पूजन करते हैं.
  • फोर्स की बात करें तो दो एडिशनल एसपी, 11 सीओ, 250 इंस्पेक्टर, 1500 पुलिस, दो कंपनी पीएसी, एक कंपनी फ्लड प्लाटून और प्राइवेट गोताखोर लगाए गए हैं.
  • अग्निशमन विभाग और खुफिया विभाग के साथ मेले में महिला पुलिस भी लगाई गई है.

इसे भी पढ़ें -Navratri 2019: शारदीय नवरात्रि कल से, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त , पूजा विधि

पूरे मेले को 8 सेक्टर और 18 जोन में बांटा गया है. श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार से दिक्कत न हों इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
-धर्मवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details