मेरठ: जिले केथाना इंचौली इलाके के गांव कुनकुरा में रविवार की शाम को चुनावी रंजिश में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं हथियारों से लैस बदमाशों ने युवक के परिजनों पर भी जानलेवा हमला कर दिया. घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए. जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है. वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटे अंकित ने पर्चा भरने से पहले ही राहुल को गोली मारने का एलान किया था.
चुनावी रंजिश में बीडीसी सदस्य की हत्या
मेरठ के थाना इंचौली इलाके के कुनकुरा गांव में पंचायत सदस्य के लिए उपचुनाव होने जा रहा है. रविवार को बीडीसी सदस्य राहुल ग्राम पंचायत सदस्य के लिए लिए अपनी पत्नी का नामांकन पर्चा भरवाने गया हुआ था. घर वापस लौटने पर हथियारों से लैस पूर्व ब्लॉक प्रमुखन के बेटे अंकित ने अपने साथियों के साथ मिलकर राहुल के घर पर धावा बोल दिया और बीडीसी सदस्य राहुल को तमंचे से गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान हमलावरों ने राहुल के परिजनों को भी मारा-पीटा. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.
परिजनों के आरोप है कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटे अंकित ने अपने साथियों के साथ घर में घुसकर राहुल को गोली मारी है. इसके अलावा घर में मौजूद सदस्यों पर भी जानलेवा हमला किया. मृतक की मां ने बताया कि ग्राम पंचायत सदस्य का पर्चा भरने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. आरोपियों ने हत्या करने की पहले ही धमकी दी थी और पर्चा भरते ही उन्होंने हत्याकांड को अंजाम दे दिया. परिजनों ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटे समेत 6 लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है.