मेरठः शहर में युवा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन चौहान ने कहा कि गन्ना किसान लगातार शुगर मिलों में गन्ना डाल रहे हैं लेकिन किसान को यह तक नहीं मालूम कि उनके गन्ने का मूल्य क्या है. उन्होंने कहा कि रालोद जल्द ही सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़क से सदन तक आवाज उठाएगी. उन्होंने कई मुद्दों को लेकर योगी सरकार को घेरा.
meerut news: युवा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कही ये बात - मेरठ की खबरें हिंदी में
मेरठ में युवा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं इस खबर में.
साथ ही उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर में एक बड़ी काऊ सेंचुरी बनाने की घोषणा सरकार ने की है लेकिन वहां उसके एवज में किसानों की जमीन हड़पने की योजना बनाई है. इस मुद्दे से पार्टी अध्यक्ष जयन्त चौधरी को अवगत कराएंगे और सड़क से लेकर सदन तक जल्द ही पार्टी यह मुद्दा उठाएगी. युवा रालोद अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सबसे बड़ी गोशाला स्थापित करने के नाम और सरकार ने जिस जमीन के पट्टों को पूर्व में भूमिहीनों को दिए थे अब उसी जमीन से किसानों को फिर से बेदखल करने की कोशिश हो रही है.
युवा अध्यक्ष ने कहा कि मैनपुरी और खतौली का चुनाव परिणाम तो ट्रेलर था. हम सब चौधरी चरण सिंह के समर्थक हैं. अग्निवीर योजना को लेकर कहा कि राष्ट्रीय लोकदल ने सबसे पहले इस मुद्दे पर आंदोलन करके विरोध दर्ज कराया था. इस वक्त सरकार के खिलाफ नई योजना बनाने का वक्त है ताकि सरकार को बताया जा सके कि वह जो कर रही है वह गलत है. उन्होंने इन्वेस्टर्स समिट को लेकर कहा कि पूर्व में जो भी एमओयू इंवेस्टर्स समिट में साइन हुए थे वे धरातल पर ठीक से नहीं उतर पाए उनकी भी जानकारी लेंगे और आज जो सरकार समिट के नाम पर बहकाने का काम कर रही है उसका पूरा हिसाब विधानसभा के अंदर लिया जाएगा
ये भी पढ़ेंः Amethi में प्रवीण तोगड़िया बोले, हिंदू नहीं जागे तो राम मंदिर के साथ हिंदुओं के लिए खतरा बन जाएंगी जिहादी शक्तियां