मेरठ: किठौर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या के संबंध में दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
मेरठ में युवक की प्रेम प्रसंग में पीट-पीटकर हत्या - मेरठ समाचार
उत्तर प्रदेश के मेरठ में शुक्रवार की देर रात एक युवक की प्रेम प्रसंग में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. युवक के परिजनों ने युवती के परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
मेरठ में युवक की पीटकर हत्या.
वारदात किठौर थाना क्षेत्र के गांव कायस्थ बड्डा की बताई जा रही है. आरोप है कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. उसी दौरान प्रेमिका के परिजनों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं पुलिस बुग्गी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद के बाद हत्या किए जाने की बात कह रही है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.