मेरठ:जनपद के परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव कुआंखेड़ा में रविवार को एक युवक की हत्या कर दी गई. जिसके बाद मृतक के भाई ने चार युवकों के खिलाफ तहरीर दी है.
मेरठ के कुआंखेड़ा निवासी अक्षय त्यागी ने बताया कि उसके भाई (28) वैभव त्यागी पुत्र राजीव त्यागी का गांव के ही शोएब से एक माह पूर्व किसी बात पर कहासुनी हो गई थी. इसमें गांव के संभ्रांत लोगों ने समझौता भी करा दिया था. लेकिन रविवार को फिर से दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. इस कहासुनी के चलते शोएब ने आक्रोश में आकर वैभव की हत्या कर दी.
मेरठ में पुरानी रंजिश में एक शख्स की हत्या - चार युवकों के खिलाफ तहरीर
मेरठ के परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव कुआंखेड़ा में रविवार को पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की हत्या की गई. जिसके बाद मृतक के भाई ने चार युवकों के खिलाफ तहरीर दी है.
भाजपा के पूर्व विधायक सतवीर त्यागी पुलिस को जांच के आदेश देते हुए
इसे भी पढे़ं- मेरठ: डेढ़ महीने बाद भी याकूब कुरैशी कानून के शिकंजे से दूर, अब पुलिस कुर्की के लिए कोर्ट में लगाएगी अर्जी
वहीं, वैभव की मौत से गांव में कोहराम मच गया. वैभव के छोटे भाई अक्षय ने बताया कि वैभव की शादी एक वर्ष पूर्व ही पीरनगर सूदना निवासी आयुषी के साथ हुई थी, वह गर्भवती भी है. इस बीच हुई इस घटना से पूरे परिवार में शोक की लहर है.