उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी समारोह में युवक को लगी गोली, अस्पताल में तोड़ा दम - मेरठ गोली कांड

मेरठ जिले के सरधना में एक शादी समारोह में युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई. घायल युवक को उसके दोस्त ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

युवक को लगी गोली.
युवक को लगी गोली.

By

Published : Dec 11, 2020, 8:38 PM IST

मेरठ: कस्बा सरधना में शादी समारोह में आए एक युवक को संदिग्ध परिस्तिथियों में गोली लग गई. गोली लगने के बाद युवक के दोस्त ने उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. डॉक्टरों की टीम ने घायल युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन काफी खून बहने की वजह से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों से सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच की बात तो कर रही है, लेकिन कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

शादी समारोह में लगी गोली

थाना दौराला इलाके के गांव सकौती टांडा निवासी मोनू नाम का युवक सरधना कस्बे में एक शादी में गया हुआ था. जहां संदिग्ध परिस्तिथियों में उसके सिर में गोली लग गई. अस्पताल में युवक का नाम मोनू लिखवाया गया है. दोस्त अंकित ने खून से लथपथ युवक को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया, लेकिन गोली सिर में लगने की वजह से काफी खून बह गया, जिससे इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

भर्ती करने के बाद अस्पताल से गायब हुआ दोस्त

इमरजेंसी वार्ड इंचार्च डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि गुरुवार की देर रात सिर में गोली लगने के कारण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराए गए एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. देर रात करीब 12 बजे घायल युवक का दोस्त मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने आया था और बाद में वहां से गायब हो गया. डॉक्टर मोनू को ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर ऑपरेशन करने की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच मोनू की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details