मेरठ: जिले में थाना सरधना इलाके में नहाने गया युवक गंगनहर में डूब गया. युवक के नहर में डूबने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. गांव के गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हैं. लेकिन युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें:मेरठ में कंकरखेड़ा नाले में मिला युवक का शव
नहाते वक्त डूबा था युवक
थाना सरधना इलाके में 40 वर्षीय पुराण शुक्रवार की दोपहर नानू गंगनहर में नहाने गया था. नहाते वक्त उसका पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गया. देखते ही देखते वह गहरे पानी में चला गया. पुराण को नहर में डूबता देख आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया. आनन-फानन में पुल पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिसकर्मियों ने लोगों की मदद से पुराण को गंगनहर में काफी तलाशा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर भी उसकी तलाश कराई, लेकिन कई घन्टों बाद भी कुछ हाथ नहीं लगा.
परिजनों में मचा कोहराम
पुराण के नहर में डूबने की खबर मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में परिजन भी मौके पर पहुंच गए और गंगनहर में उसकी घंटों तलाश की. ग्रामीणों ने बताया कि कल दोपहर के समय पुराण पुल पर ही बैठा हुआ था. उसके बाद नीचे नहर किनारे जाकर पानी में नहाने लगा. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नहर में गिरकर डूब गया.