उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नौकरी से निकाले जाने पर एक शख्स ने मौत को लगाया गले - मेरठ क्राइम न्यूज

मेरठ में नौकरी से निकाले जाने पर एक शख्स ने मौत को गले लगा लिया. वहीं आत्महत्या करने से पहले युवक ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. वीडियो में एचआर समेत 3 लोगों को आत्महत्या करने का जिम्मेदार बताया है.

नौकरी से निकाले जाने पर एक शख्स ने की आत्महत्या.
नौकरी से निकाले जाने पर एक शख्स ने की आत्महत्या.

By

Published : Mar 12, 2021, 9:39 PM IST

मेरठः नौकरी से निकाले जाने पर एक शख्स ने मौत को गले लगा लिया. अमित को हाल ही में विद्या प्रकाशन से नौकरी से निकाला गया. आत्महत्या करने से पहले अमित ने एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में एचआर समेत 3 लोगों को मौत का जिम्मेदार बताया था. साथ ही सरकार से इन पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की अपील की है.

युवक ने की आत्महत्या.

जिले के थाना टीपी नगर क्षेत्र के रहने वाले अमित विद्या प्रकाशन में नौकरी करते थे. अमित ने आत्महत्या करने से पहले वीडियो जारी किया था. इसमें उसने साजिश के तहत नौकरी से निकाले जाने की बात कही थी. इस साजिश में प्रकाशन की महिला एचआर समेत कई लोगों को नामजद किया था. उसने वीडियो में कहा कि 2017 में भी उसे इन्हीं लोगों ने नौकरी से निकलवाया था.

इसके बाद अब एक बार फिर उसे साजिश के तहत नौकरी से निकलवा दिया गया. इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली. इतना ही नहीं उसने मौत का जिम्मेदार इन्हीं तीनों को बताते हुए इन पर हत्या का मुकदमा चलाए जाने की अपील वीडियो में की है. वहीं युवक की मौत के बाद अब आक्रोशित परिजनों ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाने के लिए तहरीर दी है.

इसे भी पढ़ें-पुलिस ने तस्करों के चंगुल से छुड़ाए 15 बच्चे, तीन गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details