उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवती का वीडियो वायरल करने के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या - मेरठ में हत्या

मेरठ में युवती का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के शक में एक युवक पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
युवक हितेश

By

Published : Nov 6, 2022, 5:54 PM IST

मेरठः जिले में एक युवती का वीडियो वायरल करने के शक में एक युवक की पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. घायल अवस्था में अस्पताल ले जाते समय युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, पिटाई करने के बाद आरोपी फरार हो गए. फिलहाल पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

थाना पुलिस के मुताबिक, परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के नीमका गांव निवासी युवक हितेश की हत्या कर दी गई. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की घर की बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्हें शक था कि उसका वीडियो इसी युवक ने वायरल किया है. इसी शक के आधार पर हितेश की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हालांकि मारपीट के दौरान कई लोगों को चोटें आई हैं. वहीं, पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश देना शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

पढ़ेंः घर पर भाभी को अकेली देखकर देवर ने किया दुष्कर्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details