मेरठ: जिले में दो दिन से लापता एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक भीम नशे का आदी था. माना जा रहा है कि नशा पार्टी में ही भीम के दोस्तों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर में फेंक दिया. बुधवार सुबह भीम का शव मिलने से हड़कंप मच गया.
मेरठ में युवक की पीट-पीटकर हत्या - युवक की पीट-पीटकर हत्या
यूपी के मेरठ जिले में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि युवक दो दिनों से गायब था और उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी.
मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी में एक युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक भीम के परिजनों ने 2 दिन पहले गुमशुदगी दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. भीम का फोन जब ट्रैक किया गया तो उसकी लोकेशन मिली और छानबीन के दौरान पुलिस ने उसका शव भी बरामद किया. पुलिस अधिकारियों की मानें तो भीम की हत्या पीट-पीटकर की गई है. सिर पर ईट से प्रहार के कई निशान हैं. आशंका जताई जा रही है कि नशा पार्टी के दौरान ही किसी बात को लेकर उसका दोस्तों से झगड़ा हुआ होगा, जिसके बाद दोस्तों ने ही उसकी हत्या की है. पुलिस मृतक भीम के दोस्तों की तलाश में जुटी है. हालांकि जिन लोगों पर हत्या करने का शक गहराता जा रहा है, वही लोग अपने घरों से फरार हैं. पुलिस छानबीन में जुटी है. अधिकारियों की मानें तो जल्द ही इस मामले का खुलासा होगा.