उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

5 रुपये के विवाद में पड़ोसी ने उस्तरे से किया हमला, युवक की हालत गंभीर

मेरठ में 5 रुपये के विवाद में एक युवक पर उस्तरे से जानलेवा हमला कर दिया गया (Youth attacked with a razor). इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

Etv Bharat
Youth attacked with a razor

By

Published : Nov 7, 2022, 11:26 AM IST

मेरठःजिले के लालकुर्ती थाना क्षेत्र में 5 रुपये के विवाद को लेकर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. 5 रुपये के गुटखे को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पड़ोसी ने दुकानदार युवक पर उस्तरे से हमला कर दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर परिजनों ने थाना लालकुर्ती में तीन नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल युवक एक निजी अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालात स्थिर है.

जानकारी के अनुसार, लालकुर्ती में आफताब की कोठी के बाहर असल तालिब की चाय की दुकान है. रविवार को उसका बेटा आहद दुकान पर था. तभी पड़ोस का रहने वाला आलम वहां आ गया. आरोप है कि आलम ने दुकान के बाहर टंगे गुटखे की लड़ी से एक गुटखा तोड़ लिया. आहद ने इस पर आपत्ति जताई तो वह गाली-गलौज पर उतर आया. आरोप है कि आलम ने अपने कुछ परिचितों के साथ मिलकर आहद पर हमला कर दिया. इसी दौरान आलम कहीं से उस्तरा लेकर आया और उसके साथियों ने आहद को पकड़ लिया, जिसके बाद उसने उस्तरे से कई वार किए. लहूलुहान करने के बाद हमलावर आलम फरार हो गया.

परिजन सूचना पाकर मौके पर पहुंचे और आहद को निजी अस्पताल लेकर गए. यहां से उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. जहां उसकी हालत स्थिर है. देर रात परिजनों ने थाना लालकुर्ती में तहरीर दी. इसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःप्रेमी नौकर के साथ मिलकर बेटी ने की पिता की हत्या, दो दिन घर में छुपाए रखी लाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details