मेरठःजिले के लालकुर्ती थाना क्षेत्र में 5 रुपये के विवाद को लेकर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. 5 रुपये के गुटखे को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पड़ोसी ने दुकानदार युवक पर उस्तरे से हमला कर दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर परिजनों ने थाना लालकुर्ती में तीन नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल युवक एक निजी अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालात स्थिर है.
जानकारी के अनुसार, लालकुर्ती में आफताब की कोठी के बाहर असल तालिब की चाय की दुकान है. रविवार को उसका बेटा आहद दुकान पर था. तभी पड़ोस का रहने वाला आलम वहां आ गया. आरोप है कि आलम ने दुकान के बाहर टंगे गुटखे की लड़ी से एक गुटखा तोड़ लिया. आहद ने इस पर आपत्ति जताई तो वह गाली-गलौज पर उतर आया. आरोप है कि आलम ने अपने कुछ परिचितों के साथ मिलकर आहद पर हमला कर दिया. इसी दौरान आलम कहीं से उस्तरा लेकर आया और उसके साथियों ने आहद को पकड़ लिया, जिसके बाद उसने उस्तरे से कई वार किए. लहूलुहान करने के बाद हमलावर आलम फरार हो गया.