मेरठःजनपद में दौराला थाना क्षेत्र (Daurala police station area) में एक दोस्त ने मंगलवार को अपने ही दोस्त को गोली मार दी. गोली मारने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस घटना के कारणों की जांच पड़ताल कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
बता दें कि पेंट कारोबारी अशोक पल्लवपुरम थाना क्षेत्र (Pallavapuram police station area) के रोशनपुर डौरली गांव का रहने वाला है. मंगलवार को वह दौराला थाना क्षेत्र में अपने दोस्त सुमित के साथ कार से अपनी दुकान पर जा रहा था. कार जैसे ही रजवाहे की पटरी पर पहुंची तो पेंट कारोबारी अशोक को उसके दोस्त सुमित ने कनपटी पर सटाकर गोली मार दी. गोली लगने के बाद अशोक ने कार का दरवाजा को खोलकर चलती कार से कूदकर शोर मचा दिया. शोर सुनकर आसपास भीड़ जमा हो गई. इसके बाद घायल अशोक ने स्थानीय लोगों से आपबीत बताई. सूचना पर पहुंची दौराला थाना पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ कर उसे सीएचसी में में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
20 दिन पहले बना दोस्त बन गया जानी दुश्मन, चलती गाड़ी में मारी गोली - मेरठ में दोस्त को गोली मारकर फरार
मेरठ में एक 20 दिन पहले बने एक दोस्त ने गाड़ी में बैठे अपने दोस्त को गोली मारकर फरार गया. गंभीर रूप से घायल युवक का अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
चलती गाड़ी में मारी गोली
पुलि की पूछताछ में घायल आशोक ने बताया कि 20 दिन पहले उसकी सुमित से दोस्ती हुई थी. वह अपने नए दोस्त सुमित और उसके एक दोस्त के साथ कार से जा रहा था. पेंट कारोबारी ने बताया कि ड्राइवर के बगल की सीट पर पर वह बैठा था. इसी दौरान पीछे बैठ सुमित ने उसकी कनपटी पर सटाकर गोली मार दी. पुलिस पीड़ित की शिकायात के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
यह भी पढ़ें-दो भाइयों ने मिलकर मुर्गा काटने वाले चाकू से की युवक की हत्या, 2 और लोगों को किया घायल