मेरठ :एक ओर जहां यूपी पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने का दावा कर रही है, वहीं बेखौफ बदमाश आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के दावों की पोल खोल रहे हैं. ताजा मामला थाना इंचौली इलाके के गांव मसूरी का है. जहां मसूरी निवासी अंकित को व्हाट्सएप स्टेटस लगाना महंगा पड़ गया. स्टेटस पर पोस्टर लगाने पर दो युवकों ने उसको गोली मारकर घायल कर दिया. बता दें कि अमित अम्हैड़ा रोड के डिजाइनर बुटीक पर टेलर की नौकरी करता है. सोमवार की शाम करीब साढ़े चार बजे मसूरी गांव निवासी मुकुल काकरान ने अंकित को फोनकर न सिर्फ व्हाट्सएप स्टेटस हटाने को कहा बल्कि गोली मारने की धमकी दी थी.
घायल अंकित ने बताया कि मुकुल काकरान अपने साथी चीकू साथ बुटीक पर पहुंचा, जहां उन्होंने अंकित को बुटीक से बाहर बुलाकर उससे बातचीत की. तीनों युवक करीब आधा घंटा तक बातचीत किए. इसी दौरान बाइक पर हेल्मेट लगाए बैठे मुकुल काकरान ने पिस्टल निकालकर अंकित की कनपटी पर गोली मारने का प्रयास किया. इसके बाद अंकित ने मुकुल का हाथ पकड़कर उसे नीचे गिराते हुए अपनी जान बचा ली. फायरिंग की आवाज सुनकर जहां आसपास के लोगों में दहशत फैल गई, वहीं पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के कैद हो गई. इस दौरान मुकुल काकरान ने अंकित के कंधे में गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी अम्हैड़ा गांव की ओर भाग गए. भागने की जल्दी में आरोपियों का पिस्टल मौके पर ही गिर गया.
अस्पताल में भर्ती घायल युवक