उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

व्हाट्सअप स्टेटस लगाने पर रंजिश में युवक को मारी गोली - मेरठ खबर

मेरठ के थाना इंचौली क्षेत्र में सरेआम बाइक सवार युवकों ने एक युवक को गोली मार दी. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके पर ही पिस्टल छोड़कर फरार हो गए. सूचना के बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

व्हाट्सअप स्टेटस पर पोस्टर लगाने पर युवक को मारी गोली
व्हाट्सअप स्टेटस पर पोस्टर लगाने पर युवक को मारी गोली

By

Published : Mar 9, 2021, 7:53 PM IST

मेरठ :एक ओर जहां यूपी पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने का दावा कर रही है, वहीं बेखौफ बदमाश आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के दावों की पोल खोल रहे हैं. ताजा मामला थाना इंचौली इलाके के गांव मसूरी का है. जहां मसूरी निवासी अंकित को व्हाट्सएप स्टेटस लगाना महंगा पड़ गया. स्टेटस पर पोस्टर लगाने पर दो युवकों ने उसको गोली मारकर घायल कर दिया. बता दें कि अमित अम्हैड़ा रोड के डिजाइनर बुटीक पर टेलर की नौकरी करता है. सोमवार की शाम करीब साढ़े चार बजे मसूरी गांव निवासी मुकुल काकरान ने अंकित को फोनकर न सिर्फ व्हाट्सएप स्टेटस हटाने को कहा बल्कि गोली मारने की धमकी दी थी.

व्हाट्सअप स्टेटस पर पोस्टर लगाने पर युवक को मारी गोली
व्हाट्सप्प पर स्टेटस लगाने पर युवक को मारी गोली

घायल अंकित ने बताया कि मुकुल काकरान अपने साथी चीकू साथ बुटीक पर पहुंचा, जहां उन्होंने अंकित को बुटीक से बाहर बुलाकर उससे बातचीत की. तीनों युवक करीब आधा घंटा तक बातचीत किए. इसी दौरान बाइक पर हेल्मेट लगाए बैठे मुकुल काकरान ने पिस्टल निकालकर अंकित की कनपटी पर गोली मारने का प्रयास किया. इसके बाद अंकित ने मुकुल का हाथ पकड़कर उसे नीचे गिराते हुए अपनी जान बचा ली. फायरिंग की आवाज सुनकर जहां आसपास के लोगों में दहशत फैल गई, वहीं पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के कैद हो गई. इस दौरान मुकुल काकरान ने अंकित के कंधे में गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी अम्हैड़ा गांव की ओर भाग गए. भागने की जल्दी में आरोपियों का पिस्टल मौके पर ही गिर गया.

अस्पताल में भर्ती घायल युवक

गोली मारने की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आस-पास के लोगों से घटना की जानकारी ली. सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

जानिए क्यों मारी गोली

घायल अंकित ने बताया कि उसने महाशिवरात्रि व होली पर्व की शुभकामनाएं देने के लिए व्हाट्सएप्प स्टेट्स पर फोटो लगाया था. जिसमें अंकित ने अपने फोटो के साथ मोरना निवासी हरिओम नागर और रामनगर निवासी कालू का भी फोटो लगाया था. मुकुल काकरान और कालू के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है, मुकुल ने कालू का फोटो लगाने को लेकर उसे गोली मारी दी.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

बाइक पर सवार युवकों के साथ अंकित का बातचीत करना और पूरा घटनाक्रम बुटीक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घायल अंकित के भाई अंकुर ने मुकुल काकरान और चीकू के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. इंस्पेक्टर ऋषिपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले और SCST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस रात से ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके घर दबिश दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details