मेरठ:पत्नी के छोड़कर जाने पर पति ने आत्महत्या कर ली. उसका शव पेड़ से लटकता मिला. युवक का डेढ़ साल पहले पंजाब में एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद उसकी पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली गई. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
थाना दौराला क्षेत्र के वलीदपुर गांव निवासी बॉबी कुमार (25) पंजाब में एक कंपनी में नौकरी करता था. डेढ़ साल पहले उसका पंजाब में एक्सीडेंट हो गया था. उसके पैर में रॉड पड़ी थी. वहीं, युवक की पत्नी रेनू अपने दो बच्चों को लेकर मायके चली गई. इससे युवक परेशान रहने लगा और उसमें कई बार ससुराल जाकर पत्नी को वापस लाने की भी कोशिश की, लेकिन पत्नी ने वापस आने से इनकार कर दिया. 30 अगस्त को बॉबी ने रेनू को फिर कॉल की. इस पर रेनू ने कहा कि चाहे कुछ भी हो मुझे साथ नहीं रहना.
पत्नी ने छोड़ा साथ तो पति ने कर ली आत्महत्या - मेरठ सुसाइड केस
मेरठ में एक युवक ने पत्नी के छोड़कर जाने पर आत्महत्या कर ली. उसका शव पेड़ से लटका मिला. पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली गई थी. उसके घर न आने से युवक परेशान था.
युवक ने कर ली आत्महत्या
पढ़ें:एक बच्चे की ऐसी पढ़ाई कि चली गई जान, जानिए पूरा मामला
बुधवार देर रात बॉबी घर वालों को बिना बताए निकल गया और पेड़ पर फंदे से लटक गया. गुरुवार सुबह युवक का शव पेड़ से लटका मिला. थाना पुलिस की मानें तो युवक की मौत के मामले में परिजनों ने तहरीर नहीं दी है. परिजनों ने इसको आत्महत्या बताया है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.