मेरठ: शहर के सदर थाना क्षेत्र में कार सवार युवकों ने मामूली कहासुनी पर एक सफाई कर्मचारी को गोली मार दी. हालांकि गोली सफाई कर्मचारी के हाथ में लगी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और जांच की बात कह रही है.
छोटी सी कहासुनी पर चला दी गोली. सूचना के मुताबिक जॉनी नाम का सफाई कर्मचारी अपना ठेला लेकर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते को लेकर कार सवार युवकों की सफाई कर्मचारी जॉनी के साथ कहासुनी हो गई.
इसे भी पढ़ें- आगरा: 11वीं की छात्रा के साथ 12वीं के छात्रों ने किया दुष्कर्म, सपा नेता के बेटे पर आरोप
कार सवार एक युवक ने सफाई कर्मचारी के ऊपर गोली चला दी, जिसके बाद कार सवार युवक मौके से फरार हो गए. घायल सफाई कर्मचारी जॉनी रजबन का रहने वाला है. घटना की सूचना पर एएसपी धवल जायसवाल और थाना सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची.
कार का नंबर ट्रेस हो गया है, जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएगा.
-धवल जायसवाल, एएसपी