उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार - मेरठ रेप

यूपी के मेरठ में एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

महिला को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म,
महिला को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म,

By

Published : Jul 9, 2021, 10:31 PM IST

मेरठ: प्रदेश में महिलाओं को भयमुक्त और सुरक्षा देने वाली सरकार के सारे दावे हवा-हवाई साबित होते नजर आ रहे हैं. जिले में एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित महिला ने न्याय की गुहार लगाई है.

ये है पूरा मामला

थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र की रहने वाली विवाहित महिला का आरोप है कि कुछ दिन पहले वो अंकुर नाम के युवक के संपर्क में आई थी. दोनों के बीच फोन पर बात चलने लगी कि इसी बीच अंकुर ने विवाहिता को शादी का झांसा देकर अपने पास बुला लिया. इस पर महिला अंकुर से मिली और फिर अंकुर महिला को जबरन खिर्वा क्षेत्र में एक मकान पर ले गया और उसको अपनी हवस का शिकार बनाया. घटना के बाद पीड़िता किसी तरह थाने पहुंची और अपने साथ आपबीती सुनाते हुए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. वहीं पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है. जो भी तथ्य निकलकर आएंगे, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

मामले की जानकारी देते एसपी सिटी.

पढ़ें-मेरठ में 11वीं की छात्रा संग दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें-रिश्ते को किया शर्मसार, नशीला पदार्थ खिलाकर विवाहिता का कराया रेप

वहीं बीते जून महीने में जिले में विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया था. रिश्ते के चाचा-चाची ने दावत के बहाने बुलाकर न सिर्फ नशीला पदार्थ पिला दिया, बल्कि बेहोशी की हालत में विवाहिता को तीन लोगों को सोंप दिया. इसके बाद तीनों ने विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चाचा-चाची को गिरफ्तार कर लिया था.

थाना लिसाड़ीगेट की रहने वाली एक महिला ने बताया कि ईद के दौरान उसके चाचा-चाची ने दावत के बहाने उसे अपने घर बुलाया था. इसके बाद महिला पति को लेकर लक्कीपुरा में रह रहे अपने चाचा-चाची के घर चली गई. जहां देर रात दावत खाने के बाद महिला के पति अपने घर लौट आए, जबकि महिला को सुबह आने की बात कहकर चाचा-चाची ने अपने घर पर ही रोक लिया था. महिला के पति के घर जाने के बाद महिला की चाची ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसको पिला दिया. कोल्डड्रिंक पीने के बाद वह बेहोश हो गई. चाची बेहोशी की हालत में महिला को ऊपर के कमरे पर ले गई और घटना को अंजाम दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details