मेरठ:जिले में कुछ दिन पहले हुई एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मतृक युवक के दोस्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने प्रेमिका के लिए अपने दोस्त की हत्या की थी.
जानिए पूरा मामला
जिले के माधवपुरम के रहने वाले दो दोस्त निखिल और गौरव एक डेयरी पर काम करते थे. गौरव का एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. कुछ दिन बाद गौरव को पता चला कि उसकी प्रेमिका से निखिल भी बातचीत करता है और उससे शादी करना चाहता है.
इस बात से गौरव इतना परेशान हो गया कि उसने निखिल को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली. बीती 3 मार्च को दोनों बाइक से डेयरी पहुंचे. यहां योजनाबद्ध तरीके से गौरव ने तमंचे से निखिल के सिर में पीछे से गोली मार दी और तमंचा डेयरी में ही छुपा दिया.
गौरव ने फोन से मृतक के घरवालों को फर्जी कहानी बनाकर बताया कि निखिल को पड़ोसी लड़कों रोहित और करन ने गोली मार दी. पड़ोसी लड़कों की मृतक और उसके परिवार से रंजिश चली आ रही थी.