मेरठ: जिले में सोमवार को दुसाहसिक हत्या की वारदात को अंजाम देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्यारों ने युवक की हत्या के बाद शव उसी के घर के बाहर फेंक दिया. घर के बाहर बेटे की लाश देखकर घर वालों के होश उड़ गए. इसके बाद हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों में आक्रोश है. पुलिस हत्या की वजह का पता नहीं लगा पाई है. घटना थाना मवाना क्षेत्र के मोहल्ला मुन्नालाल की है.
मवाना क्षेत्र के मोहल्ला मुन्नालाल का रहने वाला लक्ष्य नाम का युवक पेपर मिल में काम करता है. सोमवार देर रात लक्ष्य दोस्तों के साथ चाउमीन खाने बाहर गया था. इसके बाद वापस नहीं लौटा. परिजनों के मुताबिक, दोस्तों का फोन आया. इसके बाद घर का दरवाजा खोला तो घर के बाहर बेटे की लाश देखकर होश उड़ गए. लक्ष्य की चाकू से गोदकर हत्या की गई थी. लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जाम लगाने की कोशिश की. लेकिन, पुलिस ने मामले को समझा-बुझाकर शांत कर दिया. पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ में जुटी है. हालांकि, अभी किसी भी की भी इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इतना ही नहीं पुलिस अभी हत्या की वजह भी नहीं पता लगा पाई है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.