मेरठ: विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश-2020 कानून बनने के बावजूद दो समुदायों के बीच की शादी के मामले थम नहीं रहे हैं. ताजा मामला थाना कंकरखेड़ा इलाके का है, जहां एक मुस्लिम ऑटो चालक ने बिना मजिस्ट्रेट से अनुमति लिए हिंदू युवती से शादी कर ली. इसकी जानकारी पुलिस को लगी तो आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले दुल्हन को लेकर फरार हो गया, जबकि शादी कराने वाले को हिरासत में ले लिया गया है. प्रेमी-जोड़े की शादी करने की भनक लगी तो हिन्दू संगठनों ने थाने पहुंच जमकर हंगामा किया. पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है. बताया जा रहा है युवक ने नाम बदल कर युवती के साथ हिन्दू रीति रिवाज से फेरे लेकर शादी की है.
युवक ने अग्नि के फेरे लेकर की शादी
कंकरखेड़ा इलाके की श्रद्धापुरी डबल स्टोरी कालोनी में एक ऑटो चलाने वाले युवक का हिंदू युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती की शादी करीब दो महीने पहले कासमपुर निवासी युवक से हो गई थी. पति को युवती के प्रेम संबधों का चला तो पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया, जिसके चलते युवती अपने मायके में आकर रहने लगी. जहां उसने प्रेमी से मिलना जारी रखा और शनिवार शाम श्रद्धापुरी डबल स्टोरी में युवक ने युवती से शादी कर ली. अंगीठी पर लकड़ी जलाकर उसे हवन कुंड बनाया गया और सात फेरे लेकर एक दूजे के हो गए.