मेरठ: जिले के थाना दौराला क्षेत्र में एक युवती की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं हत्या की वजह एकतरफा प्यार का होना बताया जा रहा है. हत्या करने के बाद आरोपी तमंचा लेकर थाने पहुंच गया और पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हस्तिनापुर थाना क्षेत्र निवासी दीपक दौराला थाना क्षेत्र के लोहिया ग्राम निवासी अपनी मौसेरी बहन से एकतरफा प्रेम करता था. सूचना के मुताबिक मंगलवार को युवती अपने घर पर अकेली थी. दीपक घर पर पहुंचा और अपनी मौसेरी बहन पर घर से भाग चलने का दबाव बनाने लगा. युवती ने जब साथ जाने से मना किया तो उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी.