उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: एकतरफा प्यार में युवती की गोली मारकर हत्या - मेरठ न्यूज

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एकतरफा प्यार में पागल युवक ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद जाकर सरेंडर कर दिया.

एकतरफा प्यार के चलते युवक ने युवती को मारी गोली.

By

Published : Oct 16, 2019, 12:30 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 1:30 PM IST

मेरठ: जिले के थाना दौराला क्षेत्र में एक युवती की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं हत्या की वजह एकतरफा प्यार का होना बताया जा रहा है. हत्या करने के बाद आरोपी तमंचा लेकर थाने पहुंच गया और पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

एकतरफा प्यार के चलते युवक ने युवती को मारी गोली.

हस्तिनापुर थाना क्षेत्र निवासी दीपक दौराला थाना क्षेत्र के लोहिया ग्राम निवासी अपनी मौसेरी बहन से एकतरफा प्रेम करता था. सूचना के मुताबिक मंगलवार को युवती अपने घर पर अकेली थी. दीपक घर पर पहुंचा और अपनी मौसेरी बहन पर घर से भाग चलने का दबाव बनाने लगा. युवती ने जब साथ जाने से मना किया तो उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी.

कुछ देर बाद आरोपी ने तमंचा निकाला और युवती को कनपटी से सटाकर गोली मार दी, जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी खुद दौराला थाने में पहुंचा और बताया कि वह हत्या करके आया है.

पुलिस उसकी बात सुनकर हैरान रह गई. आरोपी ने वह तमंचा भी पुलिस को सौंप दिया, जिससे उसने गोली मारकर युवती की हत्या की. आरोपी ने पुलिस को हत्या करने की वजह भी बताई. घटना की जानकारी मिलने पर सीओ दौराला जितेंद्र कुमार और एसओ दौराला धर्मेंद्र राठौर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Last Updated : Oct 16, 2019, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details