मेरठःजिले के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में एक युवक और युवती ने तेजाब पी लिया. चर्चा है कि परिजनों का लव मैरिज से मना करना दोनों को नागवार गुजरा. जिसके चलते प्रेमी युगल ने तेजाब पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. दोनों की तबियत बिगड़ी तो परिजनों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परिजनों ने प्रेमी जोड़े को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने दोनों की नाजुक हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया.
प्रेमी युगल ने पिया तेजाब. जानिए क्या है मामला
बताया जा रहा है कि थाना ब्रह्मपुरी इलाके के में रहने वाली एक युवती और पड़ोस के रहने वाले युवक के बीच काफी दिनों से प्रेम संबंध चल रहा था. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन युवती के परिजनों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने युवती के घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी. बावजूद इसके युवक युवती चोरी छिपे बात करते रहे.
युवक और युवती ने पिया तेजाब
बताया जाता है कि गुरुवार को युवक अपनी प्रेमिका के घर पहुंच गया. जहां दोनों ने ऊपर कमरे में एक साथ तेजाब पी लिया. तेजाब पीने से दोनों की हालत बिगड़ गई. आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर बागपत रोड़ निजी अस्पताल पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने सरकारी अस्पताल भेज दिया. डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है.
परिजनों ने किया प्रेम संबंध से इनकार
इस बाबत प्रेमी युगल के परिजनों ने प्रेम संबंधों के चलते तेजाब पीने से इनकार किया है. युवती के भाई का कहना है कि गृह कलेश के चलते युवती ने तेजाब पिया है. प्रेम संबंधों का कोई मामला नहीं है.
थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र का मामला है. थाने में पता किया गया तो इस तरह की कोई सूचना होना नहीं बताया जा रहा है, लेकिन टीम जांच के लिए लगा दी गई है. अगर कोई इस तरह की कोई भी घटना है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी.
-अरविंद चौरसिया, सीओ सिटी प्रथम