मेरठ :ईटीवी भारत ने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव व पार्टी के वरिष्ठ नेता त्रिलोक त्यागी से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि पार्टी को सपा गठबंधन से सम्मानजनक सीट मिलेंगी. कितनी मिलेंगी, इसकी जल्द घोषणा हो जाएगी.
पार्टी महासचिव ने कहा कि योगी 2022 में गोरखपुर वापस चले जाएं, उसी प्लान पर राष्ट्रीय लोकदल लगा हुआ है. प्रदेश में एक के बाद एक हुए घटनाक्रमों पर उन्होंने कहा कि क़ानून व्यवस्था के नाम पर यूपी में जीरो बटा लड्डू है.
बता दें कि 2022 विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यूपी में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. चुनावों से पहले जनता से कनेक्ट होने को सभी दल अपने-अपने स्तर से प्लान बना रहे हैं. पश्चिमी यूपी में राष्ट्रीय लोकदल भी अपनी पकड़ मजबूत करने को लगातार यहां सक्रिय है. ईटीवी भारत ने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी से खास बातचीत की. उन्होंने दावा किया कि इस बार बदलाव की बयार है. यूपी में परिवर्तन होगा.
बताया कि पार्टी 31 अक्टूबर को देश के पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर संकल्प पत्र जारी करेगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में जहां-जहां वर्तमान में माहौल खराब हुआ है, राष्ट्रीय लोकदल वहां-वहां भाईचारा स्थापित करने को सम्मेलन कर रही है. आगे भी करेगी.
कहा कि रालोद ने एक ऐसा एप तैयार किया है जिसमें अलग-अलग वर्गों से हम राय मांग रहे हैं. कहा जा रहा है कि समाज के तमाम वर्गों के बुद्धिजीवी राय दें कि वो प्रदेश में क्या बदलाव चाहते हैं. उसी के आधार पर पार्टी इस बार घोषणा पत्र तैयार कर रही है.