उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनशन करने मेरठ पहुंचे यति नरसिंहानंद को पुलिस ने रोका, कहा- हिन्दुओं की आवाज दबाकर पीएम नहीं बन पाएंगे योगी - Yeti Narasimhanand going to Meerut

मेरठ में अनशन (Yeti Narasimhanand in Meerut ) करने पर जा रहे यति नरसिंहानंद को पुलिस ने रोक(police stopped Yeti Narasimhanand) दिया. पुलिस उन्हें खुद उनके मंदिर छोड़ आयी. इस दौरान उन्होंने वीडियो जारी कर पीएम और सीएम पर टिप्पणी कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 10, 2023, 8:49 PM IST

यति नरसिंहानंद ने पीएम और सीएम योगी पर की टिप्पणी

मेरठ:गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत और जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती शुक्रवार को मेरठ में अनशन करने पहुंचे थे. जिसकी जानकारी मिलते ही खरखौदा पुलिस ने रोक लिया और वापिस गाजियाबाद भेज दिया. नरसिंहानंद सरस्वती जनसंख्या कानून लागू किए जाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर अनशन करने पहुंचे थे. पुलिस के द्वारा रोके जाने के बाद नरसिंहानंद सरस्वती एक वीडियो जारी करके सीएम योगी और पीएम मोदी को आपर टिप्पणी की है.

वीडियो बनाकर किया जारीःजूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल चौधरी के समर्थन में एक दिवसीय उपवास करने के लिये मेरठ जिला मुख्यालय पर जाने की कोशिश कर रहे थे. खरखौदा पुलिस ने जिले में प्रवेश करते ही नरसिंहानंद को रोक लिया. इतना ही नहीं, थाने की पुलिस ने नरसिंहानंद सरस्वती को रोक कर उन्हें डासना तक भी छोड़ दिया. इसके बाद यति नरसिंहानंद ने गाड़ी में बैठकर एक वीडियो बनाई और अपने साथ हुए व्यवहार को लेकर आपत्ति दर्ज की.

इसे भी पढ़े-महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने मौलाना अरशद मदनी को बताया दुनिया का सबसे बड़ा जिहादी, बोले-योगी बनें पीएम, यही दिल की इच्छा

कभी पीएम नहीं बन पाएंगे योगी: वीडियो जारी कर यति नरसिंहानंद ने कहा कि 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब दूसरी बार वह सांसद बने थे, उस वक्त तो उन्होंने खुद भी जनसंख्या कानून लागू करने के लिए मांग की थी, तब से उनके भक्त खुद को मानते हैं'. आगे कहा कि 'जब कोई हिंदू किसी पद को पा लेता है तो, उससे बड़े पद को पाने के लिए ही अपनी ऊर्जा लगा देता है. एक बात योगी जी अच्छी तरह समझ लें कि हिन्दुओं की न्यायसंगत आवाज को दबा कर वो कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे. क्योंकि हिन्दुओं का विश्वास बिल्कुल टूट जाएगा तो फिर कौन आपको वोट देगा'.

सत्ता से बेदखल होंगे पीएम:यति नरसिंहानंद ने कहा कि अगर योगी जी आप सनातन धर्म की रक्षा करते हैं, तो आप सिर्फ प्रधानमंत्री ही नहीं बनेंगे बल्कि, सनातन धर्म का चमकता हुआ सूर्य बनेंगे. अगर हमारी आवाजों को दबाते हुए केवल तृप्तीकरण जिहादी पिशाचों का करेंगे तो मुश्किल होगी. यति नरसिंहानंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्तमान युग का पृथ्वीराज चौहान बताते हुए कहा कि सत्ता से बेदखल होकर उनका पता नहीं है कि वह हिमालय जाएंगे या कहां जाएंगे. गौरतलब है कि महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी को इससे पहले दिल्ली यूपी बॉर्डर और गाजियाबाद जिला मुख्यालय से भी पुलिस उठाकर वापस भेज चुकी है.

यह भी पढ़े-जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर का विवादित बयान, कहा- खतरे में सनातन धर्म, ज्यादा बच्चे पैदा करें हिंदू

ABOUT THE AUTHOR

...view details