मथुरा: राधा गोपाल बाग मैदान में हरियाली तीज के अवसर पर विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्रीय पहलवान ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न प्रांतों से पहलवानों ने आकर अपना दमखम दिखाया. वहीं कुश्ती दंगल को देखने के लिए लोगों में भी भारी उत्साह देखने को मिला.
मथुरा: हरियाली तीज के अवसर पर दंगल का आयोजन, पहलवानों ने दिखाए दांव पेंच
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में हरियाली तीज के अवसर पर विशाल कुश्ती का आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों से और क्षेत्रीय पहलवानों ने अपनी कलाबाजी दिखाई. आयोजनक समिति ने विजेता पहलवानों को पुरस्कार वितरित किए. वहीं कुश्ती देखने आए लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला.
दंगल का आयोजन.
दंगल का आयोजन
- राधा गोपाल बाग मैदान में हरियाली तीज के अवसर पर विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया.
- आयोजन विगत कई वर्षों से होता चला आ रहा है.
- इसकी नींव कस्बा के सेठ साहूकारों ने रखी थी, उसी परंपरा को पहलवानी का शौक रखने वाले लोग बरकरार रखे हुए हैं.
- कुश्ती दंगल आयोजन में क्षेत्रीय पहलवान ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न प्रांतों से आए पहलवानों ने दमखम दिखाया.
- आयोजक समिति ने पहलवानों को पुरस्कार वितरित किए.