मेरठ:जिले के नौचंदी थाना क्षेत्र में सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि जल निगम के रिटायर्ड अधिकारी के घर चोरों ने धावा बोल दिया. पीड़ित परिवार के मुताबिक, करीब 25 लाख रुपये की नगदी और 100 तोला सोना समेत अन्य जेवरात चोरी हुए हैं. फिलहाल, पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौका-ए वारदात का मुआयना कर घटना से संबंधित सबूत जुटाने का प्रयास कर रही है.
पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता ही जा रहा है. एक बार फिर चोरों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. नौचंदी थाने से कुछ दूरी पर ही चोर एक जल निगम के रिटायर्ड इंजीनियर के घर लाखों रुपये कैश और जेवरात चुरा कर ले गए. दरअसल, पीड़ित जाकिर उर रहमान जल निगम से रिटायर्ड हैं और वे अपने पूरे परिवार के साथ नौचंदी इलाके में रहते हैं. सोमवार को वह अपना कैंसर का इलाज कराने के लिए पूरे परिवार के साथ दिल्ली गए हुए थे. इसी दौरान मौका पाकर चोरों ने उनके घर पर धावा बोलते हुए लाखों का माल साफ कर दिया.