उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: राशन कार्ड में धांधली का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने किया हंगामा

महिलाओं ने राशन डीलरों की कालाबाजारी को लेकर जिला आपूर्ति विभाग में जमकर हंगामा किया. राशन कार्ड से लोगों के नाम कटने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद जिला आपूर्ति अधिकारी ने जांच का आश्वासन दिया है.

महिलाओं ने किया हंगामा

By

Published : Mar 11, 2019, 3:35 PM IST

मेरठ:फूल बैंक कॉलोनी की महिलाओं ने राशन डीलर के खिलाफ जिला आपूर्ति विभाग में जमकर हंगामा किया. महिलाओं ने राशन कार्ड में परिवार की यूनिट कम करने का आरोप लगाया. जिसके बाद जिलाआपूर्ति अधिकारी ने जांच का आश्वासन दिया है.

महिलाओं ने किया हंगामा

जिले में राशन डीलरों की कालाबाजारी को लेकर महिलाओं ने जिला आपूर्ति कार्यालय पर प्रदर्शन किया. फूल बाग कॉलोनी के वार्ड 60 की महिलाओं और बुजुर्गों ने भारी मात्रा में राशन कार्ड से लोगों के नाम कटने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और गरीबों का निवाला छीनने का आरोप लगाया. महिलाओं का आरोप है कि राशन कार्ड डीलर और डीएसओ कार्यालय राशन कार्ड से परिवार की यूनिट कम कर रहे हैं.
लोगों की शिकायत है कि उन्हें राशन कार्ड में दोबारा नाम जुड़वाने के लिए 100 रुपये जन सुविधा केंद्र में जमा करने के लिए बोल दिया जाता है. इसके चलते लोगों में रोष है. लोगों ने पूरा मामला जिला आपूर्ति अधिकारी के सामने रखा, जिसके बाद अधिकारी ने लोगों की समस्या का निवारण करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details