मेरठ:जिले के थाना नौचंदी में एक महिला दारोगा के बेटे ने अपने कुछ साथियों ने मिलकर व्यापारी को पीटा. कनपटी पर तमंचा रख कर जान से मारने की धमकी भी दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मेरठ: महिला दारोगा के बेटे की दबंगई, सरेआम व्यापारी को पीटा - मेरठ क्राइम खबर
उत्तर प्रदेश के मेरठ में कानून की रक्षा करने वाले के बेटे ही कानून को ताक पर रखकर धड़ल्ले से अपराध कर रहे हैं. ताजा मामला मेरठ जिले से सामने आया है. एक महिला दारोगा के बेटे ने सरेआम व्यापारी को पीटा और उसकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
महिला दारोगा के बेटे ने व्यापारी को पीटा.
क्या है मामला
- मामला मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र का है.
- महिला दारोगा के बेटे ने सरेआम व्यापारी की बुरी तरह पिटाई कर दी.
- महिला दारोगा के दबंग बेटे ने व्यापारी की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
- दबंग अपराधियों ने पीड़ित व्यापारी को हॉकी और बेल्ट से गिरा-गिरा कर पीटा.
- इसी के साथ व्यापारी की कनपटी पर तमंचा रख कर जान से मारने की धमकी भी दी.
- इस पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए.
- सूचना पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और अपराधियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है.