मेरठ:जिले केफलावदा थाना क्षेत्र में गांव की महिलाओं ने देशी शराब के ठेके में आग (set fire in liquor shop) लगा दी. महिलाओं का आरोप है कि उनके पति पूरे दिन कामकाज कुछ नहीं करते और ठेके पर बैठे रहते हैं और दारू पीकर गांव में माहौल खराब करते हैं.
मेरठ जिले के थाना फलावदा के गांव गढ़ीना में यतेंद्र शर्मा की दारू की दुकान है. रविवार को गांव की महिलाएं एकजुट होकर गांव के बाहर बनी यतेंद्र शर्मा की दुकान(ठेके) पर पहुंच गई. महिलाओं को एक साथ देख कर शराब की दुकान पर बैठे सभी पुरुष भाग गए. इसके बाद महिलाओं और लड़कियों ने ठेके में आग लगा(women set fire in liquor shop) दी. शराब ठेके के सेल्समेन ने भाग कर अपनी जान बचाई.
आग लगाने वाली महिलाओं और लड़कियों का आरोप है कि सभी लोग मेहनत मजदूरी करके अपनी गुजर बसर करते हैं. शराब के ठेके के कारण गांव के पुरुषों को दारू पीने की लत लग गई है. महिलाओं का आगे कहना है इस लत के कारण कोई भी पुरुष घर में एक भी पैसा कमा कर नहीं देता है. शराब पीने के कारण उनके घर बर्बाद हो रहे हैं.