मेरठः जिले के थाना किठौर क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब चारा लेने गई महिला की शव खेत में मिला. बताया जा रहा है कि महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई, हालांकि आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है. पुलिस ने अपनी जांच-पड़ताल शुरू कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
- जग्गो नाम की 55 वर्षीय महिला किठौर थाना इलाके के असिलपुर में परिवार के साथ रहती थी.
- गुरुवार को वह दिन में जंगल मे चारा लेने गई थी, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी.
- परिजनों और ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की तो उसका शव खेत में पड़ा मिला.
- महिला की हत्या कपड़े से गला घोंटकर की गई थी.
- सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.