उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: वरिष्ठ आईएएस महिला अफसर पुलिसकर्मियों के लिए तैयार कर रहीं मास्क - यूपी में लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में आईएएस महिला अधिकारी डिंपल वर्मा पुलिसकर्मियों के लिए मास्क बनाने में जुटी हुई हैं. वहीं दूसरी ओर डिंपल वर्मा के पति आईपीएस अधिकारी एडीजी जोन प्रशांत कुमार सड़कों पर रहकर जनता की सेवा कर रहे हैं.

आईएएस महिला अधिकारी बना रही मास्क
आईएएस महिला अधिकारी बना रही मास्क

By

Published : Apr 15, 2020, 7:18 AM IST

मेरठ: कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. ऐसे में कोरोना संकट में जो योद्धा सड़कों पर रहकर जनता की रक्षा कर रहे हैं, उन योद्धाओं की सुरक्षा के लिए आईएएस महिला अधिकारी उनके लिए सुरक्षा कवच तैयार करने में जुटी हुई हैं.

आईएएस महिला अधिकारी बना रहीं मास्क

पति आईपीएस अधिकारी एडीजी जोन प्रशांत कुमार सड़कों पर रहकर जनता की सेवा कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी पुलिस लाइन में महिला पुलिसकर्मियों के साथ मास्क बनाकर उन योद्धाओं की सुरक्षा का कवच तैयार कर रही हैं.

आईएएस महिला अधिकारी बना रहीं मास्क

नि:शुल्क किया जा रहा मास्क का वितरण
रिजर्व पुलिस लाइन में पिछले कई दिनों से महिला पुलिसकर्मी मास्क बना रही हैं. यह मास्क जिले के हर थाने में प्रतिदिन दिए जाते हैं. यह मास्क पुलिसकर्मी के साथ-साथ उन लोगों के लिए बनाए जा रहे हैं, जिन लोगों पास मास्क खरीदने के लिए पैसे नहीं है.

आईएएस महिला अधिकारी बना रहीं मास्क

आईएएस अधिकारी तैयार कर रहीं मास्क
आईएएस अधिकारी डिंपल वर्मा जो कि युवा कल्याण विभाग में सचिव भी हैं. वह इस कोरोना की जंग में अपने पति का हाथ बंटाने के लिए 3 दिन की स्पेशल छुट्टी लेकर आई हैं. पुलिस लाइन में महिला पुलिसकर्मियों के साथ बैठकर सिलाई मशीन चला रही हैं और मास्क तैयार कर रही हैं. एक तरफ पति पूरे जोन में पुलिसिंग को देख रहे हैं तो वहीं पत्नी उन पुलिसकर्मियों की सुरक्षा का कवच तैयार कर रही हैं. दोनों पति-पत्नी मिलकर इस लॉकडाउन में देश की सेवा कर रहे हैं. आप दोनों के जज्बे को ईटीवी भारत का सलाम।

ABOUT THE AUTHOR

...view details