उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: सभी मदरसों में होगी महिला हेल्प डेस्क की स्थापना - मेरठ खबर

मेरठ इस्माइल नेशनल पीजी काॅलेज में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य 'मिशन शक्ति' के अंतर्गत महिला कल्याण के संबंध में मदरसे से संबंधित शिक्षिकाओं को जागरूक करना साथ ही योजनाओं और हेल्पलाइन से अवगत कराना था.

गोष्ठी का आयोजन किया गया
गोष्ठी का आयोजन किया गया

By

Published : Nov 8, 2020, 11:52 AM IST

मेरठ : इस्माइल नेशनल पीजी काॅलेज में मिशन शक्ति, नारी सम्मान, नारी सुरक्षा एवं नारी स्वावलम्बन पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य मदरसे से सम्बन्धित शिक्षिकाओं को मिशन शक्ति के सम्बन्ध में जागरूक करना तथा महिला कल्याण से सम्बन्धित योजनाओं और हेल्पलाइन से अवगत कराना था. जनपद में समस्त मदरसों में महिला हेल्पडेस्क खोले जाने के निर्देश दिए गए हैं.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बिटिया फाउण्डेशन की अंजू पाण्डेय ने महिलाओं की सुरक्षा एवं उत्थान के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन एवं सुरक्षा के सम्बन्ध में विस्तार से अवगत कराया गया. अनीता राणा ने चाइल्ड हेल्पलाइन के सम्बन्ध में अवगत कराया. इस दौरान डॉ श्रीती सगर ने गोष्ठी में मौजूद शिक्षिकाओं को प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया.

गोष्ठी का आयोजन
सवालों के दिए उत्तर

गोष्ठी को अनुदानित मदरसों की ओर से मौलाना शम्स कादरी और मौलाना फुरकान ने भी सम्बोधित किया. गोष्ठी में मौजूद शिक्षिकाओं के सवालों के उत्तर भी दिए गए. कार्यक्रम का संचालन मौहम्मद तारिक उपनिदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण मेरठ मण्डल द्वारा किया गया. अपने संबोधन के दौरान उपनिदेशक मौहम्मद तारिक ने जिले के समस्त मदरसों में महिला हेल्पडेस्क जल्द से जल्द खोले जाने के निर्देश दिए. प्राचार्या इस्माइल नेशनल पीजी काॅलेज की डॉ नीलिमा गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किए.

महिलाओं को किया जागरूक

विकास भवन सभागार में जनपद की स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. परियोजना निदेशक भानु प्रताप सिंह ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद में महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए नित नए प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे वो अपने आप को सुरक्षित महसूस कर स्वावलम्बन की ओर अग्रसर हो सके. उन्होंने कहा कि महिलाओं को होने वाली समस्याओं के लिए हर तरह के कानून बने हैं, जरूरत है सभी को जागरूक करने की. जिससे लोग इन कानूनों का लाभ प्राप्त कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details