मेरठ: राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने ज्ञानवापी मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुस्लिम समाज ने अपने स्वार्थ के लिए जिन भवनों का निर्माण किया था, अगर उनको डर नहीं है तो वो उन स्थलों और भवनों को छोड़ दें. उनके आसपास खुदाई करने दें, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह जनसुनवाई करने बुधवार को मेरठ पहुंची थीं. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने यह बयान दिया.
इसके साथ ही राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने कहा वो हिन्दू हैं और हिन्दू संस्कृति को मानती हैं. वो भगवान शिव को भी उतना ही मानती हैं. भारत के संविधान पर उन्हें विश्वास है. आज तक का इतिहास है कि जहां-जहां मंदिर-मस्जिद को लेकर खुदाई हुई है, वहां खुदाई के दौरान या तो मां लक्ष्मी की प्रतिमा मिली है या फिर शिवलिंग मिले हैं. कई बार तो नागदेवता स्वयं शिवलिंग की रक्षा करने प्रकट हो जाते हैं. सत्य को प्रमाण की आवश्यकता नहीं है, शिव ही सत्य हैं.
यह भी पढ़ें-Gyanvapi Case: एडवोकेट कमिश्नर विशाल सिंह ने सौंपी 12 पन्नों की रिपोर्ट