उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: डिलीवरी के बाद महिला की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मचा हड़कंप - मेरठ समाचार

यूपी के मेरठ में एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के बाद एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है. रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने महिला और बच्चे के अलावा उसके पति और सास को भी मेडिकल अस्पताल में आइसोलेट कर लिया है.

कोरोना संक्रमित महिला को लेने अस्पताल पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम.
कोरोना संक्रमित महिला को लेने अस्पताल पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम.

By

Published : May 2, 2020, 2:08 PM IST

Updated : May 2, 2020, 2:13 PM IST

मेरठ: जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया. महिला 30 अप्रैल को प्रसव पीड़ा के चलते अस्पताल में भर्ती हुई थी. रात में तबीयत खराब होता देख महिला की डिलीवरी कराई गई. महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है. डिलीवरी के बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने महिला और बच्चे के अलावा उसके पति और सास को भी अस्पताल में आइसोलेट कर दिया है.

दरअसल, जिले पल्लवपुरम इलाके में हाईवे पर स्थित एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में आरके पुरम कॉलोनी की रहने वाली महिला को प्रसव पीड़ा के कारण 30 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसी ​रात उसकी तबियत खराब होने पर डिलीवरी कराई गई. स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन के अनुसार अस्पताल की ओर से महिला का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल निजी लैब में भेजा गया था. शुक्रवार देर रात उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला और उसके नवजात बेटे को शनिवार दोपहर को अपने साथ मेडिकल अस्पताल ले गई है. इतना ही नहीं महिला के पति और सास को भी महिला के साथ आइसोलेट किया गया है. इसके साथ ही परिवार के अन्य लोगों को भी क्वारंटाइन किये जाने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल थाना पल्लवपुरम पुलिस ने अस्पताल का मेन गेट बंद कर दिया है. इस घटना के बाद निजी अस्पताल में भर्ती अन्य मरीज और उनके तीमारदार भी सहमे हुए हैं.

महिला का ट्रीटमेंट डॉक्टर कनिका सिंह के देखरेख में चल रहा था. भर्ती करने के बाद उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. डिलीवरी कराते समय डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टॉफ ने पीपीई किट समेत अन्य सभी सुरक्षा उपायों का पालन किया. महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डिलीवरी के दौरान उपस्थित तीन डॉक्टर और वार्ड के स्टॉफ और वार्ड आया को क्वारंटाइन किया जाएगा.
-मनोज गोयल, मैनेजर एसडीएस ग्लोबल अस्पताल

Last Updated : May 2, 2020, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details