उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फेसबुक पर इश्क चढ़ा परवान, 17 साल के लड़के से ब्याह करने पहुंची दो बच्चों की मां - meerut latest news

मेरठ में एक महिला को फेसबुक पर एक नाबालिग लड़के से प्यार हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि महिला शादी के लिए लड़के के घर पहुंच गई.

etv bharat
फेसबुक पर इश्क

By

Published : Dec 19, 2022, 10:46 AM IST

मेरठ/मुजफ्फरगरःपांच माह पहले फेसबुक से शुरू हुई दोस्ती ने 17 वर्षीय किशोर और 37 वर्षीय दो बच्चों की मां के बीच प्रेम का रूप ले लिया. इसी के चलते मेरठ निवासी महिला शादी करने के इरादे से किशोर के घर जा पहुंची. उसकी बात सुनकर परिजन हैरान रह गए. मामला पुलिस में पहुंचा, तब कानून और समाज की नसीहत देने पर महिला लौट गई.

भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय किशोर और मेरठ के एक गांव निवासी 37 वर्षीय महिला के बीच फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हो गई. शनिवार को किशोर के घर का पता करने के बाद महिला उसके घर पहुंच गई. महिला ने किशोर और उसके परिजनों से बाचतीत की और पूरे मामले की जानकारी दी. मामला जानकर किशोर के परिजन चकित रह गए. उन्होंने महिला को लौट जाने के लिए कहा, लेकिन महिला किशोर को अपना प्रेमी बताते हुए उसके साथ शादी कराने की जिद करने लगी. परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुला लिया.

थाने में मौजूद लोगों ने महिला को समझाया. पुलिस ने महिला को जब कानून और सामाजिकता का पाठ पढ़ाया, तो वह थाने से चली गई. उधर, किशोर के परिजन भी कार्रवाई न कराने की बात कहकर लौट गए. भोपा थाना पुलिस का कहना है कि मामला थाने आया था, लेकिन किसी भी पक्ष द्वारा प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया. आपसी समझौते के बाद दोनों ही पक्ष कार्रवाई नहीं कराने की बात कह कर लौट गए है.

पढ़ेंः पहली नजर में युवक को किन्नर से हुआ प्यार, डेढ़ साल लिव इन में रहने के बाद लिए 7 फेरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details