मेरठ: जनपद में एक महिला ने अपनी बेटी के साथ जमकर हंगामा किया. गलत साइड से स्कूटी निकालने को लेकर महिला का पुलिसकर्मियों से विवाद हो गया. आक्रोशित महिला ने पुलिसवालों पर चप्पलें बरसा दीं. इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों को गाली देते हुए हाथापाई भी की. इस घटना के वीडियो पर एसपी ने तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए है.
पुलिसकर्मियों को मारी चप्पल वीडियो में महिला कांस्टेबल के अलावा मौके पर मौजूद दरोगा को चप्पलों से पीटा. वहीं, मामले में एसपी सिटी के निर्देश पर पुलिस ने महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. घटना बुढ़ाना गेट पुलिस चौकी के पास की है.
यह भी पढ़ें : ललितपुर पुलिस पर एक और दाग: तांत्रिक के कहने पर इंस्पेक्टर ने महिला को पीटा
मेरठ के कोतवाली थाना क्षेत्र के तहसील में महिला अपनी 19 साल की बेटी के साथ स्कूटी से घर जा रही थी. वहीं, बारिश के बाद बुढ़ाना गेट चौकी के पास गाड़ियों की लाइन लगी हुई थी. इस दौरान महिला अपनी बेटी के साथ गलत साइड से स्कूटी निकालने लगी. इस पर बुढ़ाना गेट चौकी के पास तैनात महिला कांस्टेबल ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ उसे रोकने का प्रयास किया. लेकिन महिला ने उनकी एक न सुनी और बीच सड़क पर पुलिस से हाथापाई शुरू कर दी.
आरोपी महिला ने महिला सिपाही को धक्के देकर चप्पल मारी. इस दौरान वहां मौजूद सिपाही और दरोगा अपने मोबाइल से वीडियो बनाते रहे. वहीं, दूसरे पुलिसकर्मियों ने महिला सिपाही का बचाव किया तो हिना ने गाली-गलौज करते हुए दरोगा को भी चप्पल मार दी. पुलिस से मारपीट की सूचना मिलते ही सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया भी मौके पर पहुंचे. एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि वीडियो के आधार पर पुलिस FIR दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप