मेरठःजिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में रविवार की शाम एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. महिला का आठ महीने पहले ही निकाह हुआ था. मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप - मेरठ में निकाह का आठ महीने बाद महिला की मौत
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. महिला के मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. महिला का आठ महीने पहले निकाह हुआ था.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक किदवई नगर निवासी अमरीन का निकाह आठ महीने पहले ही अहमदनगर निवासी फहीमुद्दीन के साथ हुआ था. परिवार के लोगों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले अमरीन को दहेज के लिए परेशान करते थे. रविवार की शाम अमरीन के ससुराल वालों ने उसके मायके में फोन करके बताया कि अमरीन ने जहर खा लिया है. इसके बाद जब परिवार के लोग हॉस्पिटल में पहुंचे तो अमरीन की मौत हो चुकी थी. मायके वालों ने बेटी के ससुराल वालों पर उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
TAGGED:
मेरठ में अपराध