उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप - मेरठ में निकाह का आठ महीने बाद महिला की मौत

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. महिला के मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. महिला का आठ महीने पहले निकाह हुआ था.

मेरठ
मेरठ

By

Published : Mar 1, 2021, 5:45 PM IST

मेरठःजिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में रविवार की शाम एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. महिला का आठ महीने पहले ही निकाह हुआ था. मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक किदवई नगर निवासी अमरीन का निकाह आठ महीने पहले ही अहमदनगर निवासी फहीमुद्दीन के साथ हुआ था. परिवार के लोगों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले अमरीन को दहेज के लिए परेशान करते थे. रविवार की शाम अमरीन के ससुराल वालों ने उसके मायके में फोन करके बताया कि अमरीन ने जहर खा लिया है. इसके बाद जब परिवार के लोग हॉस्पिटल में पहुंचे तो अमरीन की मौत हो चुकी थी. मायके वालों ने बेटी के ससुराल वालों पर उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details