उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: पार्लर में पीटी गई महिला ने की आत्महत्या, वायरल किए गए वीडियो से थी आहत - मेरठ में ब्यूटी पार्लर संचालिका के पिटाई का वीडियो

जिले में दबंगों के उत्पीड़न से परेशान एक युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या कर ली. दरअसल बीते दिनों दबंगों ने महिला की पिटाई का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था, जिससे महिला काफी आहत थी.

घटनास्थल पर जमा भीड़.

By

Published : May 20, 2019, 2:37 PM IST

मेरठ: दबंगों की पिटाई से आहत एक ब्यूटी पार्लर संचालिका ने सोमवार को ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. घटना की सूचना मिलने पर मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने आरोप लगाया कि दबंगों ने मृतका की पिटाई का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. हालांकि पुलिस पूरे मामले को मानसिक तनाव से जुड़ा बता रही है.

घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी.
जानें क्या है मामला
  • मेरठ जिले के शिवपुरम निवासी धर्मवीर की पुत्री रूबी की शादी चार वर्ष पूर्व सोनू के साथ हुई थी.
  • पति सोनू से विवाद के चलते पिछले तीन वर्षों से रूबी बेटे देव के साथ अपने पिता के घर रह रही थी.
  • परिजनों ने बताया कि रूबी अपने घर के निकट विकास नगर में ब्यूटी पार्लर चलाती थी.
  • उसके पड़ोस में कपड़े की दुकान करने वाला दबंग पड़ोसी अभिषेक उर्फ काके अक्सर रूबी से अभद्रता करता था.
  • बीते शनिवार को काके और उसके परिवार की कुछ महिलाओं ने ब्यूटी पार्लर में घुसकर रूबी के साथ मारपीट की थी.
  • यही नहीं दबंगों ने रूबी को पीटते-पीटते ब्यूटी पार्लर से बाहर सड़क पर खींच लाए थे.
  • आरोपी दबंगों ने रूबी की पिटाई की वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था.
  • पीड़िता रूबी ने मामले की शिकायत थाने में की थी.
  • हालांकि पुलिस ने रूबी पर जबरन दबाव बनाकर दबंगों के साथ उसका समझौता करा दिया.

ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

  • घटना से आहत रूबी सोमवार को अपने तीन वर्षीय बेटे देव के साथ घर से ब्यूटी पार्लर जाने की बात कहकर निकली थी.
  • लेकिन कुछ देर बाद उसके घर पर उसकी मौत की खबर पहुंची.
  • परिवार के लोग जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें पता लगा कि रूबी बच्चे को बीच सड़क पर छोड़कर सामने से आ रही ट्रेन के सामने कूद गई.
  • ट्रेन की टक्कर से शव लगभग 300 मीटर दूर जाकर गिरा.
  • सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
  • मृतका के परिजनों ने आरोपी अभिषेक उर्फ काके और दो महिलाओं के खिलाफ भी थाने में तहरीर दी.
  • वहीं पुलिस मामले की गंभीरता से जांचकर सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details