मेरठ: दबंगों की पिटाई से आहत एक ब्यूटी पार्लर संचालिका ने सोमवार को ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. घटना की सूचना मिलने पर मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने आरोप लगाया कि दबंगों ने मृतका की पिटाई का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. हालांकि पुलिस पूरे मामले को मानसिक तनाव से जुड़ा बता रही है.
- मेरठ जिले के शिवपुरम निवासी धर्मवीर की पुत्री रूबी की शादी चार वर्ष पूर्व सोनू के साथ हुई थी.
- पति सोनू से विवाद के चलते पिछले तीन वर्षों से रूबी बेटे देव के साथ अपने पिता के घर रह रही थी.
- परिजनों ने बताया कि रूबी अपने घर के निकट विकास नगर में ब्यूटी पार्लर चलाती थी.
- उसके पड़ोस में कपड़े की दुकान करने वाला दबंग पड़ोसी अभिषेक उर्फ काके अक्सर रूबी से अभद्रता करता था.
- बीते शनिवार को काके और उसके परिवार की कुछ महिलाओं ने ब्यूटी पार्लर में घुसकर रूबी के साथ मारपीट की थी.
- यही नहीं दबंगों ने रूबी को पीटते-पीटते ब्यूटी पार्लर से बाहर सड़क पर खींच लाए थे.
- आरोपी दबंगों ने रूबी की पिटाई की वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था.
- पीड़िता रूबी ने मामले की शिकायत थाने में की थी.
- हालांकि पुलिस ने रूबी पर जबरन दबाव बनाकर दबंगों के साथ उसका समझौता करा दिया.