उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: युवती ने छत से कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस - suicide case in meerut

यूपी के मेरठ जिले स्थित ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद घटना की जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही घटना का खुलासा हो सकेगा.

जानकारी देते  अखिलेश नारायण सिंह ,एसपी सिटी
जानकारी देते अखिलेश नारायण सिंह ,एसपी सिटी

By

Published : Sep 17, 2020, 3:19 PM IST

मेरठ: जिले के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत युवती के आत्महत्या का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक युवती ने छत से कूदकर अपनी जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है. परिजनों ने पड़ोस के रहने वाले एक व्यक्ति पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पड़ोस के किसी व्यक्ति के साथ परिवार का विवाद चल रहा था. वहीं पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच के बाद ही वजह साफ हो पाएगी.

जानकारी देते एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह.
जिले के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत 30 वर्षीय युवती के छत से कूदकर आत्महत्या करने से इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों ने आनन-फानन में अंतिम संस्कार की तैयारी भी कर ली, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने पड़ोस के रहने वाले एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. परिजनों की मानें तो पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति दबंग प्रकार का है, जो अक्सर गाली-गलौज भी करता रहता है. इसी बात से क्षुब्ध होकर युवती ने सुसाइड कर लिया. हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

युवती की मौत के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. छानबीन में छेड़छाड़ के अलावा भी कई तथ्य सामने आए हैं. दरअसल मृतका और आरोपी एक ही खानदान के लोग हैं और मकान के जीर्णोद्धार को लेकर पहले भी दोनों पक्षों में विवाद हो चुका है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है, तथ्य सामने आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
-अखिलेश नारायण सिंह ,एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details