मेरठ :जिले के खरखोदा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक महिला ने अपनी दो मासूम बच्चियों के साथ पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला का उसके पति से झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद महिला ने अपने घर से कुछ दूर जंगल में जाकर इस घटना को अंजाम दिया. महिला ने पहले अपनी दोनों बच्चियों की गला दबाकर हत्या कर दी उसके बाद खुद फांसी लगा ली.
जानकारी देते एसपी देहात केशव कुमार महिला ने अपने घर भी की थी आत्महत्या की कोशिश
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि गोविंदपुरी गांव निवासी दंपति आयशा व मुस्ताक का किसी बात को लेकर आपसी विवाद हुआ था. इसके बाद आयशा ने अपने घर में ही 2 बच्चियों के साथ आग लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी. लेकिन महिला के पति मुस्ताक ने उसे रोक दिया और पुलिस को सूचित कर दिया.
घटना स्थल पर पुलिस टीम पहुंचने से पहले ही महिला पति को चकमा देकर 2 बच्चियों सहित घर से बाहर निकल गई. जब महिला घर पर मौजूद नहीं मिली, तो पुलिस के कहने पर महिला के पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. तहरीर देने के बाद पुलिस और महिला के पति ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. कुछ समय बाद स्थानीय लोगों ने एक महिला व दो बच्चियों की फांसी लगाने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों की शिनाख्त महिला आयशा उसकी आयफा और अलिफ्सा के रूप में की. फिलहाल पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्रवाई कर रही है.
करीब 4 साल पहले हुई थी महिला की शादी
पुलिस के मुताबिक, आयशा और मुस्ताक ने करीब 4 साल पहले लव मैरिज की थी. आयशा हापुड़ जनपद के धौलाना की रहने वाली थी. महिला का पति मुस्ताक ड्राइवर है. आर्थिक तंगी की वजह से दोनों के बीच अक्सर नोंकझोंक होती रहती थी. मंगलवार को भी पति-पत्नी के बीच नोंकझोंक हुई थी. इसके बाद महिला ने दो बच्चियों सहित आत्महत्या कर ली.
इसे पढ़ें- आतंकी हबीबुल की गतिविधियों को जांचने कानपुर आएगी NIA की टीम